छठ पर्व पर बहुत से लोग,जो बाहर रहते निश्चित रूप से अपने घर आये होंगे,उन सभी का नाम वोटरलिस्ट में अवश्य जुड़वाए
कार्यक्रम को उद्घाटन करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लखनौर प्रखण्ड के लखनौर पश्चिम पंचायत एव मधेपुर प्रखण्ड के पचही पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने शराब के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि शराब एवं अन्य प्रकार की नशा जैसी सामाजिक बुराइयो के विरुद्ध जन आंदोलन खड़ा कर हम इसे जड़ से मिटा सकते है।
उन्होंने कहा की व्यापक जनसहभागिता से ही इन सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटा सकते है।जिलाधिकारी ने चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की मजबूत लोकतंत्र के लिए सशक्त भागीदारी जरूरी है,और वह तभी संभव होगा जब आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा,अतः अपना नाम विशेषकर महिला एवं युवा अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य जुड़वाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर बहुत से लोग,जो बाहर रहते निश्चित रूप से अपने घर आये होंगे,उन सभी का नाम वोटरलिस्ट में अवश्य जुड़वाए। सरकार की जल-जवान-हरियाली अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें पानी के महत्व को समझना ही होगा,साथ ही पानी की बर्बादी को रोकना अपनी आदत बनानी होगी।सक्षम लोग अनिवार्य रूप से अपने घरों में छत वर्षा जल संचयन, सोख्ता का निर्माण जरूर करवाये।सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम की सफ़लता के लिए सभी का सहयोग अत्यंत जरूरी है। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि हर वह व्यक्ति जो सक्षम है,
अनिवार्य रूप से वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाये। उन्होंने कहा जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित करवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा की सरकार विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास की योजनाओं की जानकारी अत्यंत जरूरी है,उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील किया कि प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिले वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। प्रावधानों के अनुरूप आपको उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने अपने अपने अनुभवों को साझा किया। उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विशाल राज, डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ एवं एसडीपीओ झंझारपुर ,,ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी,,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।