हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल में अंकूट पर्व संपन्न
पूजा करते श्रद्धालु
मधुबनी
विभिन्न मंदिरों सहित राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर बड़ा बाजार राउत पटी मधुबनी पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल में अंकूट पर्व संपन्न हुआ। समाजसेवी एवं भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि मंदिर पर संध्या बेला में भजन कीर्तन आरती एवं 56 प्रकार का भोग भगवान को लगाया गया तत्पश्चात हजारों श्रद्धालु भक्तजन एवं माता बहनों ने महाप्रसाद में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर मंदिर के पंडित रमन मिश्रा ने पूरे विधि विधान के साथ अंकूट पुजा संपन्न करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के महंत राजू राउत श्याम नारायण राउत राम बाबू राउत बिष्णु राउत जगरनाथ राउत मनोज राउत प्रदीप राउत शंभू राउत प्रवीन राउत अनिल राउत प्रमोद राउत अमर राउत मोहन राउत राकेश राउत सहित कई श्रद्धालु भक्तजन एवं माता बहने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे