छठ व्रतियों श्रद्धालुओं को ले सुविधाएं मुहैया कराएगा नगरपंचायत प्रशासन:- मुख्य पार्षद
नगर पंचायत कार्यालय में छठ पूजा समिति के साथ बैठक करते मुख्य पार्षद व अन्य
जयनगर
जयनगर नगरपंचायत कार्यलय के सभा कक्ष में नगरपंचायत प्रशासन के तत्वावधान छठ पूजा समिती के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने किया। बैठक छठ पूजा समिती के सदस्यों से छठ घाटों और परिसर में सुविधाएं मुहैया कराने को ले सुझाव लेते हुए विचार विर्मश किया गया। पूजा समिती के सदस्यों ने कमला नदी के छठ घाटों की साफ सफाई छठ व्रतियों आवागमन श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर रास्ता का निर्माण कराने घाटों के आसपास यूरिनल, सीसीटीवी, । रास्ते मे रौशनी की व्यवस्था कराने समेत अन्य सुविधाओं की मांग की गई। मुख्य पार्षद कैलाश पासवान और ईओ डॉ. इन्द्र कुमार मंडल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि छठ पूजा को लेकर विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में छठ घाटों पे सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई। विचार विर्मश कर कई अहम निर्णय लिए गये।छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं को लेकर छठ घाटों की साफ सफाई कर्मियों के द्वारा युद्ध स्तर निरंतर जारी है एवं आवागमन को लेकर रास्ता और सीढ़ियों का भी निर्माण कराया जा रहा है। घाटों के आसपास वाच टावर का निर्माण होगा सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, यूरिनल , चेंजिंग रूम, रास्ते में रौशनी की व्यवस्था रहेगी और घाटों और रास्तों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जाएगा। पूजा समितियों को 15 लीटर डीजल आपूर्ति भी मुहैया कराया जाएगा। एक एम्बुलेंस भी रहेगा। घाटों और रास्तों में गंदगी नही फैलाने , नदी के गहरे पानी मे न जाने और समिति नदी के घाटों पर ब्रेकेटिंग लगाने ,पटाखा जलाने में सतर्कता बरतने की अपील की गई। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए विभाग के दिशा निर्देश और गाईड लाईन के तहत बेहतर सुविधाएं मुहैया नगरपंचायत प्रशासन के द्वारा कराए जाने को ले दृढ़ संकल्पित है। मौके पर बैठक में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान , कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इन्द्र कुमार मंडल, उप मुख्य पार्षद माला देवी , वार्ड पार्षद हनुमान मोर, शिवजी पासवान , राम बाबू पासवान , राम शीष साह, रीना गुप्ता, लिपिक मोहन कुमार, छठ पूजा समिति के बबलू राउत, दिनेश ठाकुर, मनोज कुमार चौधरी, राम बहादुर यादव, शिव शंकर चौधरी , अजय कापड़, सुधांशु कुमार, संतोष मण्डल, रवि कुमार, मनीष कुमार, पंकज पासवान, सरोज कुमार, जयकिशोर, दुर्गेश कुमार, कृष्णा कुमार, अशोक कुमार, रंजीत कुमार, सूरज कुमार समेत कई सदम उपस्थित थे।