कला के विविध आयामों को प्रश्रय देने को लेकर लगातार प्रयास जारी: –निदेशक
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
मधुबनी
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी के बहुउद्देशीय सभागार में गुरुवार को द्विदिवसीय विद्यापति कला उत्सव 23 का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।समारोह के प्रथम दिन कई कार्यक्रम आयोजित हुए। आरंभ में रंगनाथ दिवाकर, कमलानंद झा और प्रो इन्दिरा झा द्वारा विद्यापति के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सारगर्भित प्रकाश डाला गया। स्वेता भारती ग्रुप तालनृत्य संस्थान, भागलपुर द्वारा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की गई। गायन में सीताराम सिंह ने जहां विद्यापति की रचनाओं की सुंदर प्रस्तुति से श्रीताओं का मन मोह लिया। वहीं, डॉ रंजना झा ने अपने सुरीले स्वर से समा बांध दिया। इस अवसर पर मिथिला चित्रकला संस्थान में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त श्रीमती विभा दास द्वारा, पेपर मेशी में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शरद कुमार द्वारा एवं टेराकोटा में राज्य पुरस्कार प्राप्त रामबाबू पंडित द्वारा उनकी कला से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई और कला के विविध आयामों के बारे में लोगों की व्याख्यापित जानकारी दी गई।
समारोह में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए अपने स्वागत भाषण में मिथिला चित्रकला संस्थान के निदेशक वीरेंद्र प्रसाद द्वारा विद्यापति कला उत्सव के मनाए जाने में मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जितेंद्र कुमार राय एवं अपर मुख्य सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, हरजोत कौर बम्हरा को प्रेरणा श्रोत बताया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कला के विविध आयामों को प्रश्रय देने का काम लगातार जारी है। वहीं, प्रो इन्दिरा झा ने विद्यापति की रचनाओं में मैथिली के साथ साथ संस्कृत साहित्य का भी उल्लेख किया और विद्यापति की रचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। बताते चलें कि समारोह के सफल आयोजन के लिए सलाहकार समिति के सदस्यों इंद्रभूषण रमण ऊर्फ बमबम, ऋषि वशिष्ठ, महेंद्र नारायण राम, प्रो इन्दिरा झा एवं डॉ अभिषेक कुमार द्वारा समारोह की सफलता का श्रेय क्षेत्र के सभी कलाकारों को देते हुए उनका आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के मार्गदर्शन का कार्य पद्मश्री बउआ देवी और पद्मश्री दुलारी देवी ने किया। संयोजन प्रतीक प्रभाकर द्वारा और आयोजक मंडल के सदस्यों के रूप में संजय कुमार जायसवाल, डॉ रानी झा, सुरेंद्र कुमार यादव, दिलीप झा, रूपा कुमारी, विकास कुमार मंडल द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। स्वागत गान सुनयना ठाकुर और अंजना ठाकुर ने किया और मंच का संचालन डॉ अभिषेक कुमार के साथ दुर्गेश मंडल और सोनालिका कुमारी द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर श्रीमती शांति देवी, शिवन पासवान, अरहुलिया देवी, आशा देवी, कल्पना सिंह, विनिता झा, विनोद कुमार, उदय जायसवाल, भोलानंद झा, ज्योति रमण झा, सुभाष चंद्र सिनेही, बासंती मिश्रा, सुरेंद्र पासवान, बिंदा देवी, छाया मिश्रा, पिंकी कुमारी सहित जिले के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।