शराब एवं अन्य प्रकार की नशा जैसी सामाजिक बुराइयो के विरुद्ध जन आंदोलन खड़ा कर हम इसे जड़ से मिटा सकते है: – जिलाधिकारी
नशा न करना,नशा जहर है:- डीएम
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में गुरुवार को खुटौना प्रखण्ड के दुर्गापट्टी पंचायत एव लौकही प्रखण्ड के महादेव मठ पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया।
जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने शराब के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि शराब एवं अन्य प्रकार की नशा जैसी सामाजिक बुराइयो के विरुद्ध जन आंदोलन खड़ा कर हम इसे जड़ से मिटा सकते है। सरकार की जल-जीवन-हरियाली अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें पानी के महत्व को समझना ही होगा।उन्होंने जिले के युवाओं से आर्थिक हल , युवाओं का बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम ,स्वयं सहायता भत्ता योजना का का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम की सफ़लता के लिए सभी का सहयोग अत्यंत जरूरी है।
इसके पूर्व उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया । योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला । डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिले वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विशाल राज, डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ फुलपरास अभिषेक कुमार,,ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी,,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।