इंटर में अव्वल आने वाली छात्राएं हुई सम्मानित
कार्यक्रम में निर्देशक
खजौली
स्थानीय हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय के इंटर 2023 की परीक्षा में अव्वल आने वाली छात्राओं को बुधवार को सम्मानित किया गया। कॉलेज के इंटर तीनों संकाय में क्रमशः प्रथम से चतुर्थ आने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।छात्राओं को गुलाब विष्णु फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत संचालित गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर ट्रस्ट के चेयरमैन रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की छात्राएं भी छात्र से किसी मायने में कम नहीं हैं। अगर लड़कियों को भी लड़कों की तरह समुचित अवसर मिले तो वह हर क्षेत्र में नाम रौशन कर सकती है। उन्होने छात्राओं से पूरे मनोयोग से अध्ययन करने तथा सामान्य शिक्षा के साथ-साथ तकनीकि शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। वहीं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रमाशंकर सिंह ने कहा की अब स्थानीय स्तर पर भी तकनीकि शिक्षा ग्रहण करने के सुलभ अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। छात्राएं तकनीकि शिक्षा ग्रहण कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इस दौरान इंटर में अव्वल आनेवाली अन्नु कुमारी, भारती कुमारी, मनीषा कुमारी, मोनिका कुमारी, संजना कुमारी, शीतल कुमारी, स्नेहा कुमारी, अदिति कुमारी, कीर्ति कुमारी, मरियम जहांगीर आदि को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्राएं खुश देखी गई। इस मैके पर उप प्राचार्य अजीत कुमार झा, प्रो.तैयब अंसारी, नीरज झा, सुशील यादव, प्रतिमा भारती, प्रधान सहायक इंद्रजीत कुमार, जनक सिंह, विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।