जलसंरक्षण भविष्य के लिए अति आवश्यक:- डीएम
कार्यक्रम को उद्घाटन करते डीएम एसपी
बेनीपट्टी
प्रखण्ड के ढंगा पंचायत अंतर्गत काली मंदिर परिसर में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें ढंगा,कपसिया,नागदह बलाईन,मुरेठ,सहित कुल छः पंचायत के आमजन व पदाधिकारियों के बीच सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में संवाद हुआ।जिसमें डीएम सहित कई जिला स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को बाड़ी बाड़ी से संबोधित करते हुए लोगों को सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित होने के बारे में विस्तृत जानकारी दिये।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को योजनाओं की सही जानकारी देना ताकि योजनाओं का सीधा लाभ आम अवाम तक आसानी से पहुँचाया जा सके।उन्होंने जल संरक्षण और उससे होने वाले फायदे की विस्तृत जानकी सहित बिहार लोक शिकायत निवारण के माध्यम से अल्प समय में अपनी समस्याओं का ससमय समाधान व उसके निपटारा के बारे में विस्तार से उपस्थित लोगों को बताया।
डीएम की बात को सुनकर उपस्थित लोगों ने समय समय पर तालियां बजाकर अपने जागरूकता ग्रहित करने का सबूत पेश किये।वहीं ढंगा पंचायत के वर्तमान मुखिया अवध किशोर ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों के सामने अपने पंचायत के चन्द समस्या व उसके समाधान पर बात करते हुए बताया कि पंचायत में बालिकाओं के उच्च शिक्षा लेने में काफी कठिनाई हो रही है और अमूमन आठवीं कक्षा के बाद हाई स्कूल दूर रहने के कारण हमारे यहाँ की बालिकाए पढ़ाई छोड़ दे रही है
इसलिए मंच से उन्होंने डीएम साहब से अनुरोध किया है कि हमारे यहां के विद्यालय को उत्क्रमित कर हाई स्कूल में परिवर्तित किया जाय जिससे कि निकट भविष्य में इलाके के सभी लोग सदा इससे लाभान्वित होते रहे।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा,प्रभारी बीडीओ सह सीओ बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सुशील कुमार, एसडीपीओ नेहा कुमारी,बीपीआरओ मधुकर कुमार,कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा जितेंद्र कुमार,ढंगा पंचायत के मुखिया अवध किशोर,मो0फारूक,सुनील कुमार, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बेनीपट्टी सुदर्शन सिंह सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।