व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा ।-जिलाधिकारी
बैठक करते डीएम
मधुबनी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,मधुबनी के तत्वाधान में जल-जीवन- हरियाली दिवस पर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ,डीडीसी,अपर समाहर्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर उपस्थित सभी अधिकारियों को 11 संकल्प भी दिलवाई। इसके पूर्व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार ने जिलाधिकारी सहित सभी आगत अतिथितियों का स्वागत करते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता को लेकर प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को अलग अलग विभागों के तत्वावधान में “जल जीवन जागरूकता अभियान” के विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाता है। इस बार यहअवसर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियो को निम्न 11 संकल्प दिलवाई।प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष का रूप प्रदान करूंगा।अपने आस पास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जलस्रोतों को प्रदूषित नहीं करूंगा।आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करूंगा, करूंगी एवं इस्तेमाल के बाद नल को बंद कर दूंगा।अपने घर, विद्यालय पास पड़ोस में वर्षा के जल संचयन हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करूंगा।बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करूंगा,करूंगी। घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब, पंखा को बंद कर दूंगा।अपने घर, विद्यालय एवं आस पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए वहां से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में ही डालूंगी।जिलाधिलारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को जन-जन का अभियान बनाने में मीडिया की भी अहम भूमिका है।इसके अतिरिक्त डीडीसी,अपर समाहर्ता सहित सभी वक्ताओं ने परिचर्चा में अपने-अपने विचार रखे।इस* *अवसर पर पटना में आयोजित मुख्य समारोह का भी सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विशाल राज,अपर समाहर्ता नरेश झा,एडीएम आपदा सन्तोष धकुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला समन्वयक जल-जीवन-हरियाली पंकज कुमार,सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।