ढंगा में आज होगा जनसंवाद कार्यक्रम,सभी विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम को लेकर बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
प्रखंड अंतर्गत ढंगा पंचायत के काली मंदिर परिसर में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होना तय है। जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिसमें स्वयं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के कई आलाधिकारी और विभिन्न विभागों के पदाधिकारीयों के शामिल होने की पूरी संभावना है। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम टीपीसी भवन के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुईं।
जिसमें जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने, अतिथियों के स्वागत, कार्यक्रम में पहुंचने वाले अधिकारियों और आमजनों के लिए बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार, मौसम को देखते हुए पंडाल की उत्तम व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में एसडीएम ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारी अपनी पुरी ताकत झोंक दें। मौसम को देखते हुए पंडाल और बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था कर लें। जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी आएंगे और स्टॉल लगेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी और आनेवाले शिकायतों का निष्पादन कर आमजनों को सभी योजनाओं का सहजता पूर्वक लाभ दिलाना जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य उदेश्य है।सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत भी मिथिला परम्परा के अनुसार ही किया जाना है। खासकर कार्यक्रम के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करायें, ताकि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आमजन पहुंच सकें। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
दूसरी ओर बैठक के बाद एसडीएम और प्रभारी बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल ढंगा काली मंदिर परिसर पर पहुंच चल रहे तैयारियों का भी जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर प्रभारी बीडीओ अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता, सीडीपीओ अंजना, बीपीआरओ मधुकर कुमार,एमओ रोहित रंजन, बीएसओ देबनारायण महतो,ढंगा पंचायत के मुखिया अवध किशोर,सुनील कुमार,मो फारूक सहित अन्य लोग मौजूद थें।