December 24, 2024

जदयू कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक मनाया स्व.नीरज झा की तीसरी पुण्यतिथि

0
चित्र पर पुष्प अर्पित करते नेता
मधुबनी
 स्थानीय मिथिला वाटिका के सभागार में प्रसिद्ध समाजसेवी सह जदयू के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय नीरज झा जी की तीसरी पुण्यतिथि अपार श्रद्धापूर्वक मनाई गई।  उक्त अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बचनू मंडल ने कहा कि स्व.नीरज झा छात्र जीवन से ही लोकप्रिय और युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। अपने सामाजिक जीवन में उन्होंने नैतिकता की स्थापना हेतु जीवन प्रयत्न संघर्ष किया, जो आज भी अतुलनीय है। इस अवसर पर जदयू जिला उपाध्यक्ष  गुलाब साह ने कहा कि नीरज बाबू अपने संघर्ष एवं कृतृत्व के कारण उन्हें संपूर्ण जिला में लोकप्रियता ख्यातिलब्ध थी। उनके सपनों को साकार करने हेतु सामाजिक जीवन में उनके विचारधारा को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री टिंकू कसेरा ने कहा कि स्वर्गीय झा ग्रामीण परिवेश से आकर शहर के नगरीय वातावरण में भी आम जनों के बीच काफी लोकप्रिय रहे। समाज का हरेक तबका चाहे वह अगड़ा या पिछड़ा, दलित-महादलित हो या अल्पसंख्यक, जो भी उनके पास किसी भी प्रकार के मदद के लिए जाते, उनका सदैव दरबार उनके खुला रहता तथा वह अपने दयालु स्वभावानुसार हर किसी को बढ़-चढ़कर मदद करते थे एवं उनके समस्याओं का हरसंभव निदान हेतु प्रयत्नशील रहते थे। मौके पर उपस्थित उनके पुत्रतुल्य परिजन सुभाष कुमार झा,जदयू नेता भरत चौधरी, जिला जदयू प्रवक्ता प्रभात रंजन, संजय सिंह,दिगंबर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि राजा चौधरी, महफूज आलम, बबलू कुमार ठाकुर,महताब आलम, नवीन मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने पुष्पांजलि एवं भावांजलि अर्पित कर स्व.झा के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!