December 24, 2024

कॉलेज में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

0
कार्यक्रम में सम्मानित होते छात्र
खजौली 
 स्थानीय ब्रह्मदेव चन्द्रकला अंतर महाविद्यालय के इंटर 2023 की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया। गुलाब विष्णु फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत संचालित गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय द्वारा कॉलेज के इंटर के तीनों संकाय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर ट्रस्ट के चेयरमैन रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की बदलते दौर में सामान्य शिक्षा के साथ-साथ तकनीकि शिक्षा जरुरी है।
यह समय की मांग है। उन्होंने सम्मानित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगनशील होकर अध्ययन करने की सलाह दी। वहीं कॉलेज के प्राचार्ज प्रो. सुभाष चन्द्र सिंह ने कहा की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान स्वागतयोग्य है। तकनीकि शिक्षा की प्राप्ति से छात्र आत्मनिर्भर बनेंगे तथा उनके बेहतर भविष्य का निर्माण होगा। इस दौरान इंटर में अव्वल आनेवाली मधुमिता, जाह्नवी, निशा कुमारी, सुधा मंडल, संजना कुमारी, आनंद कुमार, मधु कुमारी आदि को सम्मानित किया गया। इस मैके पर जितेन्द्र सिंह, विक्रांत सिंह, मुन्ना मंडल, संजय गिरी, गंगा प्रसाद सिंह, हर्षनाथ चौधरी, पवन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!