December 24, 2024

अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल ने निकाली बाइक रैली 

0
 प्रखंड कार्यालय पर किया सभा का आयोजन
जयनगर
 बिहार ग्राम रक्षा दल मधुबनी जिला इकाई के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली। मोटर साइकिल रैली के माध्यम से ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने तिंरगा हाथों में लहराते हुए 
 शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक सभा का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत ने कहा कि राज्य सरकार को ग्राम रक्षा दल को स्थायीकरण कर मानदेय देना होगा। उन्होंने  कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को कल्याण नहीं किया गया तो सरकार का विरोध करने को बाध्य होंगे l ग्राम रक्षा दल बिहार प्रदेश के द्वारा बीते कई वर्षों से गांधीवादी तरीके से हजारों नौजवानों को मानदेय एवं स्थायीकरण को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलन करने को तैयार हैं। अपनी मांगों को लेकर लगातार  सरकार विभिन्न माध्यमों से सूचना पहुंचाया जा रहा है। लेकिन सरकार हमारी मांगों को अब तक नजर अंदाज करना निंदनीय है। ग्राम रक्षा दल के अलावे अन्य संगठनों के द्वारा किये गये कार्य सराहनीय है। ग्राम रक्षा दल के लोग प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहती हैं। ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके l  पंचायत सरकार भवन में सुरक्षाकर्मी एवम  स्वच्छता कर्मी की बहाली  सरकार के योजनाओं में हैं। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर काम दिया जाना चाहिए। दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह ने कहा कि बिहार के विभिन्न थानों में कार्यरत ग्राम रक्षा दल के लोग के द्वारा बीते कई वर्षों से अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ग्राम रक्षा दल को मजबूत करना होगा। रोज आए दिन चोरी, डकैती आम बात हो गई हैं l प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने एक शिष्टमंडल के साथ अपर एसडीओ गोविंद कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में संजय कुमार साह,राजा बाबू,देवेन्द्र कुमार, सत्य नारायण पासवान,राम सोगारथ यादव, अनिल पासवान, शिव शंकर प्रसाद, दिनेश पासवान, अमरेन्द्र कुमार यादव, सुमन महतों , जयराम पासवान, हरिनाथ पासवान, राकेश दास, छोटू पासवान, सीताराम सरोज,रंभू मंडल, लाल बाबू यादव समेत अन्य मौजूद थें ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!