स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ को ‘चेतना गीत’ का पाठ कराया
कार्यक्रम में उपस्थित
मधुबनी
स्वास्थ्य विभाग ने एक उत्कृष्ट पहल शुरू की है। पूरे स्टाफ को एकत्रित करते हुए, हर सुबह कार्य की शुरुआत करने से पहले, हर ब्लॉक स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में स्टाफ ‘चेतना गीत’ के साथ काम की शुरुआत करता है।यह ‘चेतना गीत’ स्टाफ को रोज सांत्वना और प्रेरित रखने में मदद करता है और एक दूसरे के प्रति आभार और सहानुभूति व्यक्त करने में मदद करता है।यह पहल पिछले एक साल से मधुबनी में शुरू हुई थी, जिसे आज पूरे बिहार के हर जिले ने अपना चुका है। इस महत्वपूर्ण पहल को पिरामल टीम के मुदित पाठक और रितिका सिंह ने मधुबनी में शुरू किया था।