सभी छठ घाट को किया जाएगा साफ सफाई:-एसडीओ
एसडीओ, डीएसपी, मुख्य पार्षद समेत अन्य ने किया छठ घाट का निरीक्षण
जयनगर
छठ पूजा को लेकर घाटों की व्यवस्था को लेकर जयनगर एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ विप्लव कुमार, थानाध्यक्ष अनुप कुमार, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, ईओ डॉ इंद्र कुमार मंडल, वार्ड पार्षद हनुमान मोर ने कमला पुल, कबीर कुटी, काली मंदिर, मुकरी टोला एवं बाबा पोखर छठ घाट का निरीक्षण किया।एसडीओ ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ पूर्व की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन के द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।छठ पूजा समिति के सदस्यों से छठ को लेकर घाट के समीप तैयारी को लेकर सभी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई । घाट के समीप पानी की गहराई को देखते हुए बेरीकेट लगाने के साथ लाल पट्टा से खतरा दर्शाने की बात कही। सभी घाटों पर साफ-सफाई की सुविधाओं के अलावे अर्घ्य देने वाली महिलाओं के लिए जगह-जगह वस्त्र बदलने के लिए तीरपाल वाला कमरा निर्माण करने, घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, मेडिकल टीम की व्यवस्था एसडीआरएफ टीम द्वारा कमला नदी व बाबा पोखर छठ घाट पर अर्घ्य के समय निगरानी करने की बात कही। एसडीपीओ ने कहा कि सभी छठ घाटों पर भारी मात्रा में पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किया जाएगा। मुख्य पार्षद कैलाश पासवान व ईओ डॉ इंद्र कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से बताया कि छठ पर्व को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग व स्थानीय प्रशासन की ओर से जो भी आदेश दिए जाएंगे। उसका पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर नपं के द्वारा साफ-सफाई, कपड़ा बदलने के लिए चलंत रुम का निर्माण, घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनात हेतु वाच टावर का निर्माण के साथ छठ घाटों तक जाने वाले सभी रास्ते पर प्रयाप्त लाईट की व्यवस्था की जाएगी।निरीक्षण के क्रम में पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुंवर, पूर्व पार्षद गोविंद कुमार मंडल, अजय कापर, बबलू राउत, माधव कुंवर, विवेक ठाकुर समेत अन्य मौजूद थें ।