December 23, 2024

नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 159 लोगो की मौत की सरकारी तौर पर पुष्टि,

0
नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 159 लोगो की मौत की सरकारी तौर पर पुष्टि, मलबे में अब भी कई दबे, बच्चो के शव देख रूह कांप जाएगी
प्रधानमंत्री प्रचंड ने प्रभावीत इलाके का किया दौरा, घायल से मिले
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत हर संभव मदद को तैयार
भारत -नेपाल सीमा मधुबनी से मोहन 
***********************************
नेपाल में शुक्रवार की देर रात आयी विनाशकारी भूकंप से हर तरफ तबाही का मंजर है तो नींद मे सोये दूध मुहे बच्चे के शव को देख राहत व बचाव कार्य मे लगे पुलिस सेना के जवान का भी दिल दहल जा रहा है, हर पल भूकंप मे जान गवाने वालो के आंकरे बढ़ रही है, लेकिन दुर्गम इलाके होने व संचार सेवा ठप्प होने के कारण सरकार तक सही आंकरा स्थानीय अधिकारी भी बेबस नजर आए। देर रात आए भूकंप में कई इमारतें ढह गईं दब रह गए बच्चे बूढ़े। 
 शुक्रवार की देर रात  अचानक से जब धरती हिली तो भूकंप से चारों ओर हाहाकार मच गया । शुक्रवार की देर रात 6.4 तीव्रता के जोरदार भूकंप से कोशी सीमांचल सहित देश राज्य की राजधानी मे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । तो न पश्चिमी नेपाल के कई  जिलों में  भूकंप से गिरी पुरानी मिट्टी की इमारत मे दबने से मृतक की  संख्या नेपाल पुलिस के द्वारा जारी आंकरे अनुसार 163 पहुँच चुकी थी हालांकि मृतक की संख्या   लगातार बढ़  रही है  इस भूकंप से जाजरकोट और रुकुम मे बहुत बड़ी तबाही हुई है।
 प्रधानमंत्री प्रचंड ने किया प्रभावीत इलाके का दौरा। भूकंप प्रभावीत इलाके मे मेडिकल टीम के साथ  नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचण्ड खुद पहुँचे जहाँ उंहोनो घायलो से मिलकर जानकारी ली वही गंभीर रूप से घायल आधे दर्जन पीड़ित को खुद अपने हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुचाया । नेपाल पुलिस व स्थानिय जिला अधिकारी का आंकरा अलग अलग राहत व बचाव कार्य के बीच नेपाल पुलिस व स्थानीय जिला प्रशासन के आंकरे अलग अलग है  भूकंप से मरने वालों की संख्या में लगातर इजाफा हो रहा है तो मलबे से 6 घंटे बाद एक महिला को जीवित निकला गया।
सभी हवाई आपरेटर स्टैंड मोड मे भूकंप  से प्रभावित लोगों को एयरलिफ्ट करने को लेकर नेपाल में सभी हेली-ऑपरेटरों को तैयार रखा गया है वही सेना के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट कराया जा रहा है तो नेपालगंज हवाई अड्डे व नेपाली सेना के  बैरक के हेलीपैड पर एम्बुलेंस को तैनात किया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल भूकंप पीड़ित को हर संभव सहायता देने की बात कही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल भूकंप में जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है, हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं
और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।बिस्तर मे बच्चे का शव देख कुदरत की तबाही को भी कोसते रहे लोग सुर्खेत के जाजरकोट मे  शुक्रवार की देर रात आयी भूकंप के कारण मृतक मे बच्ची की संख्या ज्यादा है । भूकम्प मे जान गंवाई  अधिकांश बच्चे का शव बिस्तर से बरामद किया गया रुकुम पश्चिम सानीभेरी गाँवपालिका मे जिन बच्चे की मौत हुई है जिसकी उम्र, 10 महीने से लेकर 12 वर्ष तक है।बचाव कार्य मे लगीनेपाल सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा दिए गए  विवरण के अनुसार परियार टोल की 12 वर्षीय  मनीषा परियार, 8वर्षीय यमराज पुन, 2 वर्षीय  सितम पुन, 8 वर्षीय   निर्जल चन्द, 6 वर्षीय  कृष्ण परियार 10 महिना के बालक रेजन वली की मौत हुई है।
वहीआठबिसकोट नगरपालिका मे14 वर्षीय का रमेश पुन,  13  वर्षीय  डिल बहादुर केसी,  3  वर्षीय  बासु बुढा, 5 वर्षीय  भावना जैसी, 2  वर्षीय  दिपेन जैसी, वर्ष 12 के सरिता बिक, वर्ष 13 का मदन गौतम  मृत्यु होने की बात  सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा दी गयी है ।वही13 वर्ष की सृजना कामी,  9 वर्ष की रिया कामी, वर्ष 6 की दिया कामी, वर्ष 4की आशा कामी, 18महिनाकी एलिसा कामी भी मौत होने की पुष्टि हुई है । नलगाड नगरपालिका के उपमेयर सरिता सिंह की भी हो गयी मौत ।भुकम्प से  सदरमुकाम खलगाम मे घर गिरने से उपमेयर सरिता सिंह की भी मृत्यु हुई है। जाजरकोट मे उप मेयर सिंह के साथ अब तक 20 अन्य की मृत्यु की पुष्टि हुई है  । नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने उपलब्ध कराई चिकित्सा समग्री, 200 शव निकाले गए
सभी फोटो भुकम्प प्रभावीत इलाके की

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!