पैक्स अध्यक्ष स्व.जगदीश गामी के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की विधायक
पीड़ित परिजनों से मिलते विधायक
बेनीपट्टी
जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने शनिवार को मधवापुर प्रखंड के साहर दक्षिणी पंचायत में दिवंगत पैक्स अध्यक्ष स्व.जगदीश गामी के पुत्र दीपक गामी सहित शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनके प्रति आत्मीय संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान विधायक सुधांशु शेखर स्व.गामी के साथ अपने आत्मीय संबंधों को याद करते हुए काफी भावुक दिखे। विधायक ने स्व.गामी के परिजनों को हर दुख-सुख में सदैव साथ रहने का भरोसा दिलाते हुए ढाढ़स बंधाया।इस दौरान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बचनू मंडल, वरिष्ठ समाजवादी नेता मुनेश्वर ठाकुर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया देवेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया रामाशंकर पासवान,रौशन नायक, रामकिशोर भगत, पूर्व प्राचार्य प्रो.उमेश आर्य,श्याम यादव सहित दर्जनों ने दिवंगत पैक्स अध्यक्ष स्व.जगदीश गामी के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।