त्योहारों में चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस:- एसडीपीओ
बैठक करती एसडीपीओ
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की।क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण के लिए एसडीपीओ ने सभी थाना अध्यक्ष को अपराध में कमी लाने का सख्त निर्देश देते हुए चेताया कि अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर बनाये रखें। अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कारवाई की जायेगी।क्राईम मीटिंग में एसडीपीओ ने सर्वप्रथम अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश देने के बाद प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटनाओं, लूटपाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अबतक हुए प्रशासनिक कारवाई और उपलब्धियों के बाड़े में जानकारी प्राप्त किया।इसके अलावा एसडीपीओ नेहा कुमारी ने सभी थाना अध्यक्ष को शराब धंधेबाज के खेलाफ धरपकड़ अभियान तेज करने,दीपावली व छठ पूजा के दौरान व धनतेरस पर आमजनों की खरीदारी करने के क्रम में सभी जगहों पर पुलिस की कड़ी चौकसी बरतने के अलावे उपद्रवियों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए भी निर्देश दिया गया।इस मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आर के निराला के अलावा पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,माधवापुर थाना अध्यक्ष राज कुमार मंडल, साहरघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, खिरहर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, अरेर थाना अध्यक्ष नेहानिध,ओंसी ओपी थाना अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, पतौना ओपी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा और बिस्फी थाना अध्यक्ष राजकुमार राय भी मौजूद थे।
ReplyForward
|