पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायकाओं ने समाहरणालय समक्ष किया धरना- प्रदर्शन
धरना देते
मधुबनी
बिहार राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका सहायका ने अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामपुरी देवी एवं महासचिव शबनम झा कर रही थी। समाहरणालय समक्ष सेविका और सहायिकाओं की भीड़ काफी हो गई। जिसके कारण मुख्य मार्ग पर जाम सा नजरा हो गया। जिसके कारण सदर अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर आकर प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन नहीं करने की सलाह दी। लेकिन पूरे जिले से आए हजारों आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं जमकर नारेबाजी की।
जिसके कारण करीब 4 घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। प्रदर्शन कारियों ने मांगों का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। दूसरी और सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने आंगनवाड़ी सहायिका एवं सेविका कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
ReplyForward
|