आमजनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण:-डीएम
डीएम ने बच्चों को देते भोजन आहार
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को रहिका प्रखंड के सौराठ पंचायत स्थित ऐतेहासिक स्थान सभागाँछि में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया।
कार्यक्रम में गोद भराई एवं अन्नप्राशन के द्वारा सही पोषण देश रौशन का संदेश दिया गया। डीएम-एसपी ने भी स्वयं अपने हाथों से बच्चे को अन्नप्राशन करवाया। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंधज़ में आम जनता को विस्तार से बताया ।योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला । कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ रहिका प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
डीएम ने कहा की आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना एवं उपस्थित लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। डीएम ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। सुधार की हमेशा अपेक्षा एवं संभावना बनी रहती है। जहाँ कहीं भी कमी है वहाँ सुधार करेंगे।एसपी सुशील कुमार डायल 112, महिला हेल् डेस्क,अपराध नियंत्रण ,साइबर अपराध आदि को लेकर दी विस्तृत जानकारी।
अपने संबोधन में कहा कि अपराधमुक्त एवं नशामुक्त मधुबनी को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। उक्त कार्यक्रम में उपविकास* *आयुक्त विशाल , एसडीओ सदर अश्वनी कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा,आशीष अमन,जिला पशुपालन पदाधिकारी,* *सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।