बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका, आप सभी अपनी जिम्दारियों को पूरी गंभीरता से निर्वहन करेगे:-मंत्री लेसी सिंह
कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री
मधुबनी
जिले की प्रभारी मंत्री सह मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, श्रीमती लेशी सिंह ने वॉटसन +2 उच्च विद्यालय के परिसर में गुरुवार को जिले के नव नियुक्त शिक्षक , शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। गौरतलब हो कि जिले के 2685 शिक्षक , शिक्षिकाओं की काउंसलिंग हुई है। इन शिक्षक , शिक्षिकाओं में से 1000 शिक्षक ,शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री जी के द्वारा गांधी मैदान में आयोजित समारोह में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
शेष 1685 शिक्षक ,शिक्षिकाओं को वॉटसन स्कूल के परिसर में आयोजित वितरण समारोह में जिले की प्रभारी मंत्री सह मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, श्रीमती लेशी सिंह एवं वरीय अधिकारियों द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी नव नियिक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी जिम्दारियों को पूरी गंभीरता से निर्वहन करेगे।उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर बिहार के विकास एवं लोगो को रोजगार के लिए प्रयासरत है। सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रारंभ से प्रयासरत है। बिहार देश का पहला राज्य है,जिसने इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाई है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दूसरे फेज की भी नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि इतनी अल्प अवधी में इतनी बड़ी संख्या में पूरी पारदर्शिता के साथ शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर बिहार ने देश के सामने एक मिसाल कायम किया है। इसके पूर्व जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अविभावकों से भी ज्यादा है,अतः आप सभी से आशा है कि जो जबाबदेही आपको सौपी गई है,उसे आप* *सभी सफलता पूर्वक निभाएंगे। कोयल कुमारी,रानी कुमारी,प्रिया कुमारी ,मो0 अजमल हक,अर्चना कुमारी,रवि शंकर कुमार,कंचन कुमारी,शोभा कुमारी,प्रीति कुमारी,संजू कुमारी,आरती कुमारी सहित कई शिक्षकों की चेहरे पर उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।
ReplyForward
|