अपराधियों को धरपकड़ करने की निर्देश :-इंस्पेक्टर
बैठक करते इंस्पेक्टर
फुलपरास
पुलिस अंचल निरीक्षक राजेश कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष के साथ मासिक अपराध गोष्ठी करते हुए ने कई दिशा निर्देश दिए हैं।क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए हमेशा चौकस रहने एवं अपराधियों को धरपकड़ करने की निर्देश दिए। पुलिस अंचल निरीक्षक ने अपराध पर कैसे नियंत्रण किया जाए उसके लिए कई तरह के अहम दिशा निर्देश दिए।अपराध गोष्ठी में अंचल निरीक्षक ने लंबित कांडों का निष्पादन ससमय पर करने,अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ साथ दीपावली व छठ पर्व त्योहार के समय चौकसी बरतने एवं नजर बनाए रखने का विशेष निर्देश दिए।शराब कारोबारियों पर नजर बनाए रखने,नियमित वाहन चेकिंग करने सहित कई दिशा निर्देश दिए हैं।अपराध गोष्ठी में खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल,लौकही थानाध्यक्ष रमेश शर्मा,घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा,अंधरामंठ थानाध्यक्ष सदन राम,नरहिया ओपी प्रभारी सुनील कुमार झा व ललमनिया ओपी प्रभारी विपिन कुमार यादव आदि उपस्थित थे।