जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार के सभी योजनाओं की सीधी जानकारी आम लोगों तक पहुंचना है :-एसडीएम
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत गंगुली हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रखण्ड के पाली,गंगुली बेतौना, दामोदरपुर और कटैया पंचायत का एक साथ जनसंवाद किया गया।कार्यक्रम का आगाज राष्टगान से करते हुए आगे बढ़ाया गया इसके बाद एसडीएम मनीषा, एसडीपीओ नेहा कुमारी, बीडीओ डॉ0 रवि रंजन, सीओ पल्लवी गुप्ता, गंगुली पंचायत की मुखिया इंदु देवी,मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा,पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय, सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।एसडीएम मनीषा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार के सभी योजनाओं की सीधी जानकारी आम लोगों तक पहुंचना है ताकि लोग आसानी से उन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर लाभान्वित हो सके।
जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ बेनीपट्टी के विभिन्न पंचायत में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। बीडीओ ने कहा की आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। बीडीओ ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र प्रखंड वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है इस के अलावे लोगों ने कई समस्याओं से उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए उसके निदान के लिए गुहार लगाया है।इस अवसर पर हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत फरमाते हुए जनसंवाद कार्यक्रम में पहुँचकर योजनाओं की जानकारी हासिल किया।