खेल में हार-जीत लगी रहती है,परंतु जीत सदैव खेल भावना की होती है:-डीएम
कार्यक्रम को उद्घाटन करते डीएम
मधुबनी
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में पंडौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,उपविकास आयुक्त विशाल राज ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने शानदार नृत्य-संगीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
गौरतलब हो कि यह प्रतियोगिता 2 से 5 नवंबर 23 तक आयोजित होगी। उक्त प्रतियोगिता में बिहार के सभी 38 जिलों के लगभग 1400 प्रतिभागी, 120 टीम प्रबंधक, 15 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम पंडौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने स्टेडियम में ही होगा। खिलाड़ियों के अवासान की व्यवस्था आरएन कॉलेज पंडौल, उच्च विद्यालय ब्रह्मोतरा, मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय में किया गया है। इसका समापन समारोह 5 नवंबर को होगा।
इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चों राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उड़ीसा, भुवनेश्वर तथा पुणे जाएंगे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का मधुबनी में होना जिले के लिए गौरव की बात है।जिलाधिकारी ने कहा खेल में हार-जीत लगी रहती है,परंतु जीत सदैव खेल भावना की होती है।उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के चौमुखी विकास के लिए राज्य के मानव संसाधन को उनके कार्य तथा क्षमता के अनकूल क्षेत्र में अवसर प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं ।इसके पूर्व जिला खेल पदाधिकारी मयंक सिंह ने जिलाधिकारी सहित सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए उक्त प्रतियोगिता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला खेल पदाधिकारी मयंक सिंह, सचिव,बिहार रग्बी,बीडीओ पंडौल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।