देशी पिस्तौल का एक मैगजीन और सात जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार:-एसडीपीओ
पत्रकारों को जानकारी देते एसडीपीओ
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने गुरुवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के आदेश पर कल बुधवार को समकालीन अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी नेहा कुमारी के निर्देशन में बेनीपट्टी थाना के छापेमारी दल द्वारा शराब कारोबारी वरुण राय सा0 उच्चैठ दुर्गास्थान थाना बेनीपट्टी जिला मधुबनी के विरुद्ध कारवाई की गई।वरुण राय को उच्चैठ दुर्गा मंदिर परिसर स्थित तालाब के किनारे गिरफ्तार किया गया।भागने के क्रम में वरुण राय सीढ़ी के गेट से टकराकर गिर गया जिसके हाथ से पिस्तौल गिर गया और पिस्तौल में लगा मैगजीन फेका गया पुनः वरुण राय अपना पिस्तौल लेकर तालाब में कूद गया और पिस्तौल एवं अपना मोबाइल सेट तालाब में फेंक कर बाहर निकला जिसे गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त वरुण राय द्वारा बताया गया कि यह अपने दोस्त सोहन साह उर्फ विजय बिहारी सा0 परसौनी, थाना बिस्फी पतौना ओपी के साथ हथियार लेकर पुनः शराब मंगवाने की योजना बना रहा था। सोहन साह अपना हथियार लेकर भाग गया । अभियुक्त वरुण राय के पिस्तौल का मैगजीन जिसमें जिंदा सात कारतूस बरामद किया गया है।अभियुक्त वरुण राय का पूर्व से अलग अलग थाना में कई अपराधीक इतिहास रहा है।बेनीपट्टी थाना पुलिस के तरफ से इस छापेमारी दल में पु0अ0 नि0 संजीत कुमार,पु0अ0 नि0 शेषनाथ प्रसाद,पु0अ0 नि0 देव कुमार शर्मा,पु0अ0 नि0 मुकेश कुमार सिंह,स0अ0 नि0 मुकेश कुमार, सिपाही राजेश कुमार, म0 सि0 काजल कुमारी,म0सि0 कुसुम कुमारी,म0सि0 कविता कुमारी शामिल थीं।उपर्युक्त बातों की जानकारी प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी नेहा कुमारी ने मीडिया कर्मियों को दिया है।