मधेपुर के अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निलंबित करो – मनोज
प्रदर्शन करते
मधुबनी
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला कमिटि द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रतिरोध मार्च स्टेशन से मुख्य मार्ग होते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी करते हुए समाहरणालय धरना स्थल पर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता रामजी यादव ने किया।सभा को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा मधेपुर में बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन और किसान सभा के द्वारा घेरा डालो डेरा डालो बाढ़ पीड़ितों के सवाल पर आंदोलन चलाया जा रहा था आंदोलन में ही रात को 11 बजे मजदूरों के नेता राम नारायण यादव को एक प्रशासनिक षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार कर लिया गया जो घोड़ निंदनीय है हम कड़ी आलोचना करते हैं। मधेपुर के प्रशासन ने साज़िश कर 234/23 फर्जी मुकदमा दर्ज किया जो सरासर झूठ है, हमारे दो नेताओं को वगैर जांच किए हुए राम नारायण यादव और शशिभूषण प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ज्योति झा और भारत का छात्र फेडरेशन के जिला सचिव प्रभात कुमार एवं नौजवान सभा के नेता नवीन कुमार यादव को भी दुर्भावना से ग्रस्त जानबूझकर मुकदमा में घसीटने का काम किया हम जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि अबिलंब झूठा मुकदमा को वापस लिया जाए और मधेपुर के लापरवाह अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग करता हूं । सभा को पवन भारती , अशोक यादव, राणा प्रताप सिंह, राजीव सिंह, विन्दु यादव, विजय पासवान,गरीबन राम, रेखा देवी, बीबी खातुन, कैलाश पासवान, हलखोरी महतो , अनीता देवी,मंजू देवी, उर्मिला देवी, पवन यादव, सुनील सिंह सहित अन्य नेता ने संबोधित किया।