December 24, 2024

स्कूली बच्चों ने शराब के दुष्प्रभाव,स्वच्छता को लेकर गीत संगीत के माध्यम बडी मार्मिक प्रस्तुति दिया:- जिलाधिकारी 

0
कार्यक्रम को उद्घाटन करते डीएम एसपी
मधुबनी
 जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों  की उपस्थिति में बासोपट्टी  प्रखण्ड के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत स्थित राम-जानकी रवि महासेवक इंटर कॉलेज परिसर एवं हरलाखी प्रखण्ड के कलना पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित बुधवार को हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया ।  इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास  योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया।
जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी की सहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा।हमें पानी के महत्व को समझना ही होगा,साथ ही पानी की बर्बादी को रोकना अपनी आदत बनानी होगी। जिलाधिकारी ने अपने स्कूली जीवन के एक घटना का जिक्र करते हुए कहा की आज  इस कार्यक्रम में कुशल युवा कार्यक्रम की लाभुक  मुस्कान  की  भाषा कौशल एवं इतने लोगो के बीच धारा प्रवाह अंग्रेजी में बोलते हुए देखकर  मुझे काफी खुशी हो रही है।
जिलाधिकारी ने कहा शराब,दहेज प्रथा,बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने में जनसहभागिता अत्यंत जरूरी है। जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा   ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ बासोपट्टी एवं हरलाखी प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। डीएम ने कहा की  आमजन तक सरकार  की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं  की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है।  डीएम  ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिले वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। प्रावधानों के अनुरूप आपको उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी।
एसपी सुशील कुमार  ने पब्लिक एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय  को लेकर किये जा रहे कार्य , डायल 112, महिला हेल्प डेस्क,अपराध नियंत्रण ,साइबर अपराध आदि को लेकर  विस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विशाल राज, डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ जयनगर एवं बेनीपट्टी,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ,,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,बीडीओ  सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!