अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के 1200 दिन पूरे होने पर समारोह
मां अन्नपूर्णा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते गणमान्य
जयनगर
स्वंयसेवी संस्था मां अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के 1200 दिन पूरे होने पर स्टेशन चौक स्थित पुराना नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक सादा समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का आरंभ कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया,कैट के अध्यक्ष प्रितम बैरोलिया, पत्रकार सह वार्ड पार्षद हनुमान मोर, संस्था के संरक्षक सुनिल राउत ने मां अन्नपूर्णा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। संस्था ने सभी अतिथियों को मिथिला के पाग दुपट्टा से सम्मानित किया। मुख्य पार्षद कैलाश ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के सदस्यों के द्वारा लगातार धूप,गरमी, बारिश या ठंड का मौसम में भी अनवरत अपने सेवा कार्य को जारी रखा।जो काफी सराहनीय है। संस्था महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। वहीं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया ने कहा कि जब कोरोना जैसी महामारी में लोग घर से नहीं निकलते थे वैसे समय में संस्था के सदस्यों ने पूरे शहरी क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को भोजन पहूंचाना एवं अन्य मदद करना अनवरत जारी रखा। उन्होंने संस्था के सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि रक्तदान कैम्प के द्वारा सैकड़ों आदमियों की जान बचाना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यूटिशियन का कोर्स कराना,सिलाई कढ़ाई सिखाना काफी सराहनीय है। संस्था के संरक्षक सुनिल राउत ने सभी दाताओं को साधुवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही हम ऐसे पुनित कार्य को करते आ रहे हैं। इस मौके पर वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, शिबू महाजन,स्थानीय व्यवसायी सह समाजसेवी अरुण पुर्वे,प्रोडजी स्कूल के डायरेक्टर आंनद कुमार, पटना के वरिष्ठ पत्रकार अफजल आलम, संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत,संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,उपेन्द्र नायक,गणेश कांस्यकार,संजय महतो,सियाराम महतो,मुन्ना कारक,संजय कुमार, गुड्डू साह , लक्ष्मण यादव,बिट्टू यादव,अविनाश पंजीयर,संतोष शर्मा,प्रथम कुमार,नवीन कुमार,राहुल सूरी,विवेक सूरी,अरुण कुमार,मिथिलेश कुमार महतो,हर्षवर्धन कुमार,मनीष गुप्ता,अजय सिंह,दीपक कुमार,पप्पू पुर्वे,सुमित कुमार राउत एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।