December 23, 2024

मधेपुर की घटना जिला प्रशासनिक विफलता ;- महागठबंधन

0
मधुबनी
 मधुबनी जिला कॉग्रेस कार्यालय में मंगलवार को महागठबंधन नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजद के जिला अध्यक्ष विर बहादुर राय, कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्र, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के जिला सचिव मनोज कुमार यादव , माले जिला सचिव धुर्व नारायण कर्ण, ने संयुक्त प्रेस को संबोधित किया।‌ राजद के जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय ने कहा कि जब बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर और किसान सभा के राम नारायण यादव के नेतृत्व में घेरा डालो डेरा डालो बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के सवाल पर आंदोलन चलाया जा रहा था। उस समय प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए, परन्तु जिला प्रशासन पुरी तरह उदासीन बना रहा और खासकर मधेपुर के प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा देखने को मिला अभी भी हम महागठबंधन मांग करते हैं कि कि स्वयं जिला प्रशासन इस घटना को जांच कर उनकी मांगों पर विचार करें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा कि मधेपुर के प्रशासन ने आंदोलनकारियों के साथ जिस तरह कार्य किया वह निंदनीय है हम कड़ी आलोचना करते हैं और सभी बिंदुओं को जांच कर नेताओं पर मुकदमा वापस लिया जाए, माकपा जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन जानबूझकर हमारे नेताओं को परेशान कर रहा है हमारे दो नेता राम नारायण यादव और शशिभूषण प्रसाद जी जेल में बंद है और कांग्रेस नेता जिला उपाध्यक्ष ज्योति झा, भारत का छात्र फेडरेशन के जिला सचिव प्रभात कुमार, नौजवान सभा सभा के नवीन कुमार यादव को मुकदमा दर्ज कर दिया है बिहार सरकार के माननीय मंत्री जी का व्यान आया था कि 40बर्ष में सबसे ज्यादा पानी आया था लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बोला गया था परन्तु प्रशासन मनमानी पर उतारू है मधेपुर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करता हूं,माले के जिला सचिव धुर्व नारायण कर्ण ने कहा कि जनता के लिए संघर्ष करना लोकतांत्रिक व्यवस्था है और यह जारी रहेगा मधेपुर में बाढ़ पीड़ितों के सवाल को लेकर संघर्ष हो रहा था जिला प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और उनकी मांगों पर विचार कर बाढ़ पीड़ितों को राहत देना चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!