पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित किया
मधुबनी
जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपनी शहादत देनेवाली विश्व नेत्री पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं देश को एकता एवं अखंडता को एक सूत्र में पिरोनेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की तैल चित्र पर पुष्प माला देकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में भक्तों ने कहा कि इंदिरा गांधी आजाद भारत की पहली महिला जिन्होंने सरकार बनाई और पूरे भारत का नेतृत्व किया। आजादी के 76 साल में इंदिरा गांधी के बाद से अब तक देश को कोई महिला प्रधानमंत्री नहीं मिली। बतौर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में बहुत दमदार फैसले लिए, जिन्होंने पूरे देश में क्रांति ला दी थी। विचार रखनेवालों में मुख्य रूप से ज्योति रमन झा बाबा, ऋषिदेव सिंह प्रोफेसर शीतलांबर झा, किसान नेता हिमांशु कुमार, अमानुल्लाह खान, सत्येंद्र पासवान ,कृष्ण कांत झा गुड्डू,,सुरेश चंद्र झा रमन,अकिल अंजुम,विजय कृष्ण, अशोक कुमार,मुकेश कुमार,संजय झा,राजीव शेखर,कालिका प्रसाद सिंह,मुरलीधर झा,मुकेश झा पप्पू,शुशील कुमार झा,राकेश कुमार सिंह, अबु बकर,आलोक कुमार झा,मोहम्मद सदरे आलम,धनेश्वर ठाकुर,विनय कुमार, आदि मौजूद थे।