अधिक सेअधिक 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने का दिया निर्देश; जिलाधिकारी
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने डीआरडीए सभा कक्ष में सोमवार को जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो के साथ बैठक कर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्यो का किया विस्तृत समीक्षा किया। गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण– 2024 के क्रम में 28 एवं 29 अक्टूबर को विशेष अभियान दिवस के रूप में सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने मतदान केदो पर उपस्थित रहकर 01–01–2024 के आधार पर अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने, सुधार करने आदि के लिए आवेदन प्राप्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया गया है कि18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि जनसंख्या के अनुपात में कुल मतदाता (18 से19 आयु वर्ग) एवं महिला मतदाताओं की संख्या मतदाता सूची में कम है। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी निर्धारित संख्या में अभिलेखों का जाँच करें साथ ही क्षेत्र में जाकर भौतिक सत्यापन भी करे।उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।