आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
चित्र पर पुष्प अर्पित करते
मधुबनी
स्थानीय जे एम डी पी एल महिला महाविद्यालय, मधुबनी के सहायक प्राध्यापक डॉ सूर्यनारायण सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डॉ सूर्यनारायण सिंह के बुद्ध नगर स्थित उनके निवास पर हुआ। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्री सुमन महासेठ ,पूर्व विधान पार्षद सदस्य ने कहा कि डॉ सूर्यनारायण सिंह गणित के योग्य शिक्षक थे तथा छात्रों से जुड़े रहते थे । उन्होंने छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को भी अपनी सेवा दी है ,सभा को संबोधित करते हुए श्री राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि डॉ सूर्यनारायण सिंह के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।वे समाज सेवा को अपना धर्म समझते थे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्री जन्मेजय सिंह ने कहा की उनके निधन से शिक्षा जगत शोकाकुल है। डॉ अरिन्दम कुमार ने सभा में कहा कि वे एक निष्ठावान शिक्षक थे और शिक्षा के लिए समर्पित थे। श्रद्धांजलि सभा को श्री अमर सिंह,श्री हेमचंद्र सिंह,श्री राघवेन्द्र प्रसाद सिंह,श्री राजकुमार सिंह,श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,श्री रामविलास सिंह के साथ कई लोगों,और संबंधियों ने संबोधित किया।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने डॉ सूर्यनारायण सिंह की प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति मीनाक्षी प्रभा ने की।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप कुमार भारती ने किया।