बैंक लूट कांड में असफल प्रयास की सभी अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी
जिला पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया है कि कपिलेश्वर स्थित केनरा बैंक मेें गोली मारकर अपराधी द्वारा लूट की प्रयास का घटना का अंजाम दिया गया था जिसमें कुल- 9 अपराधकर्मी शामिल थे, तथा 10. अक्टूबर 23 को ही घटित होने के उपरांत अपराधकर्मी 1.अफताब अली पे0-मो0 हमीद सा0-परसौनिया, थाना-बरूराज, जिला-मुजफ्फरपुर तथा 2.मो0 सोनु आलम पे0-सौकत अली साकिन-जमालपुर, थाना-कटैया, जिला-मुजफ्फरपुर को लुटी हुई शखा प्रबंधक का 5100,-रूपया एवं हथियार, मोबाईल, कारतुस के साथ पकड़ कर भेजा गया था ।22. अक्टूबर 23 को उक्त कांड के प्राथमिक अभियुक्त हनि राज पे0-लखिदंर साह साकिन-ठिकहा कोठी, थाना-कथैया, जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 28 अक्टूबर 23 को प्राथमिक अभियुक्त भुलचुला उर्फ भुचान यादव उर्फ सुभाष यादव पे0-शिवशंकर राय साकिन-काँटी स्टेशन टोला(कुशी), थाना-काँटी, जिला-मुजफ्फरपुर को घटना मे प्रयुक्त किये गये मोबाईल के साथ घर से गिरफ्तार किया गया। जिसे आवश्यक कार्रवाई हेतु न्यायलय भेजा जा रहा है। इस कांड के प्राथमिक नामजद अभियुक्त रतनेश पाण्डेय उर्फ पिन्टु पाण्डेय पे0-अमरनाथ पाण्डेय साकिन-जसौली थाना-कथैया, जिला-मुजफ्फरपुर को गुप्त सूचना के अधार पर सुगौली मोतीहारी थाना पुलिस के द्वारा हथयार एवं चरस के साथ पकड़ लिया गया है। जो सुगौली में बंधन बैंक में हुई घटना में शामिल था। जिसे रहिका थाना के कांड में रिमाण्ड में लिया जा रहा है