मिथिला में पवित्र पर कोजागरा धूमधाम से मनाया गया
डाला मैं मिठाई
मधुबनी
मिथिला के हृदय स्थल मधुबनी जिले में पवित्र पर कोजागरा धूमधाम के साथ मनाया गया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बीती रात नव दूल्हे के घरों पर कोजागरा पर्व उत्सव के साथ बनाया गया। दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ पान और मखाना लेने के लिए लगी रही। कोजागरा पर्व के अवसर पर नव दूल्हे के घर पर प्रीति भोज का आयोजन किया गया । जिसमें दही और मिठाई का विस्तार से लोगों के बीच खिलाया गया। मिथिला में शारदीय पूर्णिमा को लेकर लक्ष्मी पूजा भी की जाती है घरों में या पूजा आस्था के साथ किया जाता है।