विश्व के कल्याणार्थ 1.25 सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का पूजन
शिलान्यास करते नेता
मधुबनी
अंधराठाढी शनिवार को मुक्तेश्वर नाथ महादेव देवहार मंदिर के प्रांगण में प्रदेश भाजपा नेता एवं स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद के कर कमलों द्वारा बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव के प्रांगण में अपने निजी खर्च से सीमेंटेड ईंट करण का भूमि पूजन किया गया ! जिसमे समाज प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे ।वहीं मौके पर समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि आगामी 05 नवम्बर 2023 को समस्त विश्व के कल्याणार्थ 1.25 सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का पूजन होने जा रहा है जिसमे जिले के विभिन्न स्थानों से शिव भक्त लाखों की संख्या में पूजा अर्चना के लिए देवहार बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव पहुँचेंगे । पूरे जोड़ शोर से समिति के लोग तैयारी जुट गये हैं। वहीं मौके पर भूमि पूजन के कार्यक्रम में मनीष कुमार झा, सुमन महादेव, अरुण कुमार झा, विमल नारायन झा, विनोद कुमार झा, रमानाथ ठाकुर, तेज नारायण झा, हरिमोहन राय, प्रकाश महादेव, सुधा महादेव, सुमन सौरव, पवन महादेव, वरूण ठाकुर, मनोज झा एवं सुनील मिश्र आदि उपस्थित थे ।