ग्राम रक्षा दल अपने मांग के समर्थन में दिया घरना
धरना देते
मधुबनी
बिहार ग्राम रक्षा दल जिला मधुबनी के बैनर तले झंझारपुर बाजार में बिहार ग्राम रक्षा दल के नौजवानो के द्वारा मोटर साइकिल रैली के माध्यम से तिंरगा लहराते हुए मानदेय एवं स्थायीकरण की मांगों को लेकर सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान को आकृष्ट किया गया l सभा को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राऊत ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को कल्याण नहीं किया गया तो सरकार का विरोध करने को बाध्य होंगे l क्योंकि ग्राम रक्षा दल बिहार प्रदेश के द्वारा वर्षों से बिल्कुल ही गांधीवादी तरीके से सूबे बिहार के लाखों नौजवानों को मानदेय एवं स्थायीकरण को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलनरत हैं l बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर को मानदेय एवम स्थायीकरण को लेकर मांग पत्र समर्पित किया, जो महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित किया गया है, इस कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार, सदा शिव ठाकुर, राम सोगारथ यादव, अनिल पासवान,देव चन्द्र प्रसाद, लीलाधर यादव, यादव, दिनेश पासवान, अमरेन्द्र कुमार यादव, सुमन महतो, श्याम राम, अजय कुमार साह, रंजन कुमार, जीवछ राम, जयराम पासवान, हरिनाथ पासवान, मोo लालबाबू राकेश दास, छोटू पासवान, कृष्ण मोहन सिंह, चलीतर राम, मोo अबुल मंसूरी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के नौजवानों ने भाग लिया l