December 23, 2024

खेल में कोई जीतेगा और कोई हारेगा परंतु जीत हमेशा खेल भावना की होगी:-डीडीसी

0
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते डीडीसी
मधुबनी
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 2023/24 का शुभारंभ उप विकास आयुक्त विशाल राज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उच्च विद्यालय पंडौल के मैदान में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों और खेल अनुरागियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि खेल में कोई जीतेगा और कोई हारेगा परंतु जीत हमेशा खेल भावना की होगी।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आने वाले दिनों में जिले से अधिक से अधिक युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। खेल आयोजन के दौरान जिला खेल पदाधिकारी, मयंक सिंह ने बताया कि जिले के सभी 21 प्रखंडों के विद्यालयों से सभी 13 विधाओं के प्रतिभागी 27 से 29 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो खो, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी, कराटे, वुशू, शतरंज, हैंडबॉल, रग्बी और क्रिकेट जैसे विधाओं में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के आयोजनों के लिए पर्याप्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित निर्णायक मंडल को निष्पक्ष निर्णय देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कई अन्य मनभावन कार्यक्रम भी हुए। जिसमें पोल स्टार के बच्चों द्वारा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और रीजनल सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट में नेतृत्व की छटा देखते ही बनती थी। राष्टीय स्तर की बॉलीबाल खिलाड़ी ललिता कुमारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेलों में खेल भावना के अनुपालन संबंधी शपथ दिलाया गया और उप विकास आयुक्त द्वारा गुब्बारों को भी हवा में उड़ाया गया।
उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पुलिस अस्पताल, डॉ मधुरेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा, शुभम कसौधन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। खेल के सफल आयोजन में सुनील कुमार ठाकुर, बसी अख्तर, डॉ मीनाक्षी कुमारी, आरती कुमारी, रंजित कुमार, प्रमोद महतो, चंद्रशेखर आज़ाद सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!