पुलिस ने भारी मात्रा तीन सौ एमेल 39सौ बोतल देशी नेपाली शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद किया
खजौली
थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मकुनमा गांव स्थित कमला नदी के पूर्वी घाट के पास से पुलिस ने भारी मात्रा तीन सौ मल 39सौ बोतल देशी नेपाली शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफल रहा। जबकि पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान ने बताया की विशेष समकालीन अभियान के तहत जब थाना पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे ।इसी दौरान सूचना मिली की थाना क्षेत्र के मकुनमा गांव स्थित कमला नदी के पूर्वी घाट पर एक बड़ी खेप शराब का उतारा जा रहा है।सूचना की सत्यापन के लिए जब पुलिस की टीम मकुनामा गांव के कमला नदी के पूर्वी घाट के पास पहुंचा तो पुलिस को देखते ही वहां पहले से मौजूद चार से पांच की संख्या में मौजूद शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। जबकि पुलिस के द्वारा तलाशी के दौरान उजले रंग की 26 प्लास्टिक के बोरी में और एक अपाची बाइक सहित उसके सीट के नीचे छुपा कर रखे शराब बरामद करने में सफल रहा।प्रत्येक बोड़ी में पांच पांच कार्टून कुल 129 कार्टून ने 3870 बोतल शराब भरा हुआ था। वही अपाची बाइक के सीट के नीचे से पुलिस ने 30 बोतल शराब बरामद किया। मौके से पुलिस शराब सहित अपाची बाइक जब्त कर शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।