December 24, 2024

अस्पताल भवन का निर्माण को लेकर किया अनिश्चितकालीन अनशन 

0
धरना देते यूनियन के कार्यकर्ता
 लदनियां 
 मिथिला स्टूडेंट यूनियन के वैनर तले प्रखंड क्षेत्र के गजहरा पंचायत से जुड़े लोगों ने अस्पताल भवन का निर्माण कराने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर  में की। कार्यक्रम का नेतृत्व करने वालों में विकास पाठक, व रूपेश झा शामिल हैं। कार्यक्रम मे शामिल लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री विजयश्री टुन्ना ने कहा कि सुदूरवर्ती व सीमाई प्रखण्ड क्षेत्र में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है। गजहरा समेत अन्य पंचायतों के भी स्वास्थ्य अव्यवस्थित हैं। गजहरा में अभी तक अस्पताल भवन का निर्माण नहीं हो सका है। महिला चिकित्सक व दवाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। प्रशासन की ओर से मिलते आ रहे सभी आश्वासन बेकार  साबित हुए हैं। उन्होंने यथास्थिति का विरोध करते हुए बड़े आंदोलन किए जाने की बात कही। जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र रमन ने कहा कि क्षेत्र के लोग निजी अस्पताल में कार्यरत झोला छाप डॉक्टर के भरोसे अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं, जो चिंतनीय है। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे के लिए शुरू इस अनिश्चितकालीन अनशन को समर्थन देने की अपील लोगों से की। मिथिलावादी नेता अविनाश सत्यपति ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की हम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार उदासीन है,  जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सभा में मौजूद गजहरा पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि विनय पाठक ने कहा गजहरा में अस्पताल निर्माण की आवश्यकता है। उक्त  कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मयंक विश्वास, संजय सदाय, सुनील सहनी, जीबछ पासवान नीरज झा, अदित्य कुमार, अरुण मण्डल, आलोक कुमार, समेत अन्य लोग शामिल हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!