भारत- नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर बड़े अधिकारियों की हुई उच्च स्तरीय बैठक
एसएसबी मुख्यालय में बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
मधुबनी
एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के कार्यवाहक कमांडेंट संतोष निमोरिया के देखरेख में बाजार समिति स्थित मुख्यालय में गुरुवार को सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस ऐजेंसी व मधुबनी जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी मुजफ्फरपुर फ्रंटियर के डीआईजी दीपक कुमार ने किया। बैठक में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगने वाले भारतीय सीमा से लगे जिले के एसएसबी बटालियन के कमांडेंट, मधुबनी जिला प्रशासन, जयनगर, बेनीपट्टी, फुलपरास समेत अन्य अनुमंडल के एसडीओ, एसडीपीओ पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थें ।
जिसमें सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य, हथियारों और गोला-बारूद और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी, धार्मिक कट्टरवाद, जाली भारतीय नोटो की तस्करी, मानव तस्करी, भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण, सक्रिय वामपंथी उग्रवादी,माओवादी गतिविधियों और रोकथाम पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी, जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी- बिरेन्द्र कुमार, जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार, के अलावे एस एस बी के के कई बड़े अधिकारी उपस्थित थे।