मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए
माता को विसर्जन करने जाते
जयनगर
मेन रोड स्थित सर्वदेवमयी माता मंदिर में शारदीय नवरात्र में नौ दिन की पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को दसवें दिन धुमधाम से गाजे-बाजे के साथ विसर्जित किया गया।इस अवसर पर दर्जनों श्रद्धालु महिलाओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की एवं सिन्दूर व अबीर लगाकर नम आंखों से मां को विदाई दी। तथा अगले वर्ष फिर आने का आग्रह किया।जय मां जगदम्बे, जय मां शेरावाली के नारों से सारा शहर गुंजायमान हो रहा था। विसर्जन में सभी उम्र के श्रद्धालु भक्त मौजूद थे। कड़ी धूप के वाबजूद आस्था व भक्ति में सरोबार सभी जय मां जगदम्बे का नारा लगाते हुए मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में साथ-साथ चल रहे थे। नवरात्रि में मां दुर्गे की पूरी श्रद्धा पूर्वक नौ दिन तक सुबह-शाम पूजा अर्चना व आरती की गई l विदाई के समय सभी की आंखे नम थी। माँ दुर्गा समेत लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक जी, गणेश जी, शिव पार्वती, जया विजया सभी प्रतिमाओं का विसर्जन पवित्र कमला नदी में किया गया। माता की प्रतिमा का विसर्जन के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालु महिलाओं ने रोककर माता की पूजा अर्चना की। माता के विसर्जन में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद था।