पूर्णियां ने बेहतरीन खेल की प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर को 2–1 से हराकर फाइनल कप पर कब्जा जमाया
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
खजौली
श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा समिति खजौली के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता की मंगलवार को स्थानीय महात्मा गांधी पल्स टू उच्च विद्यालय के परिसर में पूर्णियां बनाम मुजफ्फरपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।पूर्णियां ने बेहतरीन खेल की प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर को 2–1 से हराकर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबला को पूजा सह फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन कमिटी के अध्यक्ष दिलजीत सिंह बबलू कल्लू सिंह सहित अन्य आगंतुक अतिथियों के द्वारा किक मारकर विधिवत रूप से सुभारंभ किया। वही खेल सुरू होते ही दोनों टीम बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्यांतर तक बिना गोल के ही समाप्त किए। वही पुनः मध्यांतर के बाद खेल सुरू होते ही मुजफ्फरपुर पूर्णियां के खिलाड़ी को छकाते हुए पूर्णियां के गोल पोस्ट को भेदते हुए अपनी बढ़त 1–0 बना लिया।हालाकि मुजफ्फरपुर की टीम अपनी बढ़त को अधिक समय तक कायम नही रख सके ।पूर्णियां के खिलाड़ी मैच में वापसी करते हुए मुजफ्फरपुर के गोल पोस्ट में लगातार महज 10 मिनट के अंतराल में दो गोल दाग कर अपनी निर्णायक बढ़त बनाते हुए फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया।वही प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले पूर्णियां के गोल कीपर संजीब सोरेन को बेस्ट गोल कीपर वहीं बेस्ट 11 मुजफ्फरपुर के राहुल कुमार और बेस्ट22 का पुरस्कार पूर्णियां के लेखक मुर्मू को दिया गया। वही विजेता टीम पूर्णियां को विजेता कप आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलजीत सिंह बबलू ,कल्लू सिंह ,सुमित कुमार सिंह सहित अन्य आगंतुक अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया। वही उप विजेता कप आगंतुक अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया।वही निर्णायक के भूमिका में शंभू पंजियार,दिनेश कुमार सुमन,सुभाष कुमार सिंह,सुरेश कुमार सिंह,और शिक्षक जीबछ सिंह ने भूमिका निभाई।वही इस मौके पर नितिन सिंह,अमित कुमार सिंह, जीतू कुमार,राजा सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।