December 24, 2024

पिस्टल के नोक पर रंगदारी मांगने के आरोप में हुए अपराधी गिरफ्तारी:- एसडीपीओ

0
 प्रेस को जानकारी देती एसडीपीओ नेहा कुमारी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया किमंगलवार को थाना अध्यक्ष साहरघाट थाना के सरकारी मोबाइल नंबर पर सूचना मिली कि त्रिमुहान चौक पर कुछ अपराधकर्मी एक व्यक्ति को अपराध का भय दिखाकर उससे रंगदारी स्वरूप पैसे की मांग कर रहा है।सूचना मिलते ही उसके सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु थाना अध्यक्ष द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए गस्ती दल को तत्क्षण त्रिमुहान जाने एवं आवश्यक कारवाई हेतु निर्देश दिया गया।इसके बाद गस्ती पदाधिकारी पु0अ0नि0 अनील कुमार सिंह गस्ती दल के साथ वहाँ पहुंचे जहां गश्ती वाहन को देखते ही तीन मोटरसाइकिल पर सवार छः व्यक्ति भागने लगा।गस्ती पदाधिकारी द्वारा बलों के सहयोग से उनसभी का पीछा किया गया लेकिन पाँच व्यक्ति भागने में सफल रहे और एक व्यक्ति को जख्मी हालत में गस्ती दल द्वारा पकड़कर उसका नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम मोहन मिश्रा उम्र करीब 35 वर्ष सा0पाली थाना बेनीपट्टी जिला मधुबनी बताया।जब पुलिस द्वारा उसकी तलाशी गई तो उसके दाहिने पॉकेट से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ जिसे खोलकर देखा गया तो उसके मैगजीन में छः चक्र जिंदा कारतूस बरामद हुआ और उसके बायें पॉकेट से एक एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।इसके बाद बरामद प्रदर्श को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त कर लिया गया एवं आरोपी को भी विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा भागे हुए अपराधकर्मी का भी नाम बताया गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।प्रेसवार्ता के दौरान उक्त सभी बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस  पदाधिकारी बेनीपट्टी नेहा कुमारी ने मीडिया कर्मियों को दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!