December 24, 2024

भक्तिमय माहौल में महागौरी की पूजा अर्चना 

0
खजौली
प्रखंड क्षेत्र के ठाहर ,रसीदपुर ,फूलचनियां हाट, मंगती, दतुआर,खजौली गांव,बेहटा सहित विभिन्न जगह आयोजित शारदीय नवरात्र के तहत रविवार को अष्टमी तिथि को भक्तिमय माहौल में महागौरी की पूजा अर्चना किया गया।इस दौरान शनिवार से ही विभिन्न मंदिर पर खोइंछ भरने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी।वही प्रखंड क्षेत्र के ठाहर मंगती व दतुआर में महागौरी के पूजा अर्चना के बाद छागर का सैकड़ों की संख्या में बलि प्रदान किया गया।इस दौरान चारों दिशाएं या देवी सर्व भूते सु गौरी रुपे ना संस्थिता नमस्य तसय नमस्य तसय महा मंत्र से वातावरण गुंजमाय बना हुआ था।वही मंगती बाबू वीर कुंवर सिंह चौराहा स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में आयोजित शारदीय नवरात्रा को लेकर पूजा कमिटी के अध्यक्ष दिलजीत सिंह उर्फ बब्लू ने बताया की यहां बर्ष 1949 से वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना किया जा रहा है।वही दतुआर पूजा कमिटी के अध्यक्ष सह पुजारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया की यहां बर्ष 2015 से पूजा अर्चना किया जा रहा है।वही ठाहर गांव स्थित आयोजित दुर्गा पूजा को लेकर बताया जा रहा है की यहां करीब तीन सौ साल से वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना किया जा रहा है।वही स्थानीय लोगों का कहना माने तो ग्रामीणों ने बताया की ठाहर में आयोजित दुर्गा पूजा कब से सुरू हुई इसकी वास्तविक जानकारी किसी के पास नही है।जबकि एक परिवार के द्वारा लगातार पांच पीढ़ी से पूजा अर्चना हो रही है। इस मौके पर पुजारी रामनाथ झा,प्रमोद झा,राजेंद्र मिश्र,पंकज ठाकुर,दीना नाथ झा,भवन जी झा,भास्कर झा सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!