जय माता दी ,के नारों से गूंजता रहा दिनभर मंदिर केंपस, उच्चैठ भगवती स्थान में लाखों श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
उच्चैठ भगवती स्थान में दर्शन के लिए लंबी कतरे में श्रद्धालु
मधुबनी
शारदीय नवरात्रि के महा अष्टमी के दिन जिले के दर्जनों देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह 3: बजे से ही लंबी कतारें लग गई। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी मंदिर केंपसों में कारी सुरक्षा व्यवस्था की थी। जिले के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील बेनीपट्टी के उच्चैठ भगवती स्थान में सुबह 3: बजे से ही भक्तों की भीड़ झूटने लगी, जैसे-जैसे सूरज की प्रकाश बढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। बताया जाता है कि करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां जगदंबा छिन्नमस्तिका उच्चैठ भगवती की पूजा अर्चना की। अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी के देखरेख में स्थानीय अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर रवि रंजन, नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिन भर कड़ी सुरक्षा में लग रहे।
वही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा पंडालो में देवी दर्शन को लेकर भक्तों की भीड दिनभर बना रहा। महा अष्टमी होने के कारण महिलाओं के द्वारा कुमारी कन्या भोजन कराने खींईचा भरने की जो प्रथा है उसमे भीड़ देखा गया। जिले के जयनगर, झंझारपुर, मधुबनी सदर, फुलपरास और बेनीपट्टी अनुमंडल परिक्षेत्र के सैकड़ों पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिले के सभी पूजा स्थलों का स्थिति की जानकारी लेते रहे। जिले के सभी पूजा स्थलों पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मुख्य सड़कों पर पुलिस गस्ती किया जाता रहा। शारदीय नवरात्र को लेकर जिले के शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र चहल-पहल बना हुआ है। पूजा को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह और उमंग बना हुआ है। प्रदेश से लोगों को आने का सिलसिला भी काफी तेजी से हो रही है।