उच्चैठ भगवती स्थान परिसर में व्यवसायी और प्रशासन के बीच तीखी नोक झोक, घंटो बाद माहौल सम्मान
प्रशासन और व्यवसायी के बीच मुद्दे पर बहस करते
बेनीपट्टी
शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन विश्व विख्यात उच्चैठ भगवती स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ाने लगी है। भगवती स्थान जाने के लिए मुख्य मार्ग मछली गेट से है, मछली गेट से भगवती मंदिर जाने के रास्ते में किनारे में दर्जनों व्यवसाययों का विभिन्न तरह की व्यापार के लिए दुकान सजी हुई है। मंदिर जाने के मार्ग में व्यवसायी के द्वारा सड़कों के अतिक्रमण करने की स्थिति को देखते हुए बेनीपट्टी के अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता ने दर्जनों पुलिस बल के साथ शनिवार के दो पहर मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग को किए गए अतिक्रमण को खाली करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया। जिस पर व्यवसाययों ने जमकर विरोध किया और अंचलाधिकारी के खिलाफ हो हंगामा करने लगे विवाद को देखते हुए बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने दर्जनों पुलिस बल के साथ भगवती स्थान परिसर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लग गए। लेकिन व्यवसाईयों का अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता पर कई आरोप लगाते हुए विरोध जताया और तत्काल सभी व्यापारी अपना दुकान बंद कर अंचलाधिकारी के विरोध में हंगामा करने लगे। अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता ने बताई की भगवती मंदिर जाने के मार्ग में जो श्रद्धालुओं को सुविधाजनक जाने का मार्ग है उस पर भी व्यापारी दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिए हुए था। जिसको हटाने का प्रयास किया गया। व्यापारियों के द्वारा नहीं माने जाने पर व्यापारियों पर दबाव डालना पड़ा। जिस पर व्यापारी आकोषित होकर विरोध करने लगे। उन्होंने बताई की सप्तमी, अष्टमी, नवमी, और दशमी को उच्चैठ भगवती स्थान में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। जिसमें भगवती स्थान जाने की मार्ग को अगर सही सलामत नहीं रखा जाएगा तो श्रद्धालुओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही व्यापारियों का कहना था मंदिर जाने के रास्ते में बने व्यवसाय दुकान को भी हटाने की बात अंचलाधिकारी कर रही थी और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। प्रशासन और व्यवसाईयों के बीच घंटा नोक-धक होती रही । बाद में प्रशासन के सूझबूझ से महोल को शांत किया गया और फिर उच्चैठ भगवती स्थान में सामान्य स्थिति बन गई।