शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन करने पर प्रशासन ने दिया बल
डीएम, एसपी
मधुबनी
डीएम- एसपी ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जारी किया संयुक्त आदेश। आदेश में बताया गया है कि विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। असामाजिक, सांप्रदायिक तथा शरारती तत्वों द्वारा लोक भावनाओं को आहत कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने पर की सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि आवश्यक सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक उपाय एवं प्रशासनिक एवं पुलिस तंत्र के बीच बेहतर समन्वय एवं संयुक्त रणनीति के साथ अन्य माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों, अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है। डीजे का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में अनुमान्य नहीं है। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उनके पास उपलब्ध डीजे उपकरणों की सूची प्राप्त कर लेंगे और उन्हें अवगत करा देंगे कि अगर किसी भी प्रकार का प्रयोग किया जाता है तो इसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे एसडीओ एवं SDPO ट्रैफिक प्रबंधन हेतु अपने मुख्यालय स्तर पर विशेष दल का गठन कर प्रत्येक स्थानों खासकर जिला/ अनुमंडल के ट्रैफिक व्यवस्था हेतु सुव्यवस्थित प्रस्ताव देंगे।