भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा व इंजेक्शन को जब्त किया।
जब्त प्रतिबंधित दवा व इंजेक्शन के साथ एसएसबी जवान
जयनगर
एसएसबी जयनगर के कमला बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 माङवारी मुहल्ला निवासी राम प्रकाश के आवास पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा व इंजेक्शन को जब्त किया। कार्यवाहक कमांडेंट संतोष निमोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि जयनगर थाना क्षेत्र माङवारी मुहल्ला से प्रतिबंधित दवा की बिक्री की जाती है। जहां से नेपाल भेजा जाता है। कार्यवाहक कमांडेंट के निर्देश पर कमला बीओपी प्रभारी लोकेन्दर कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवान व स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से बताएं गए लोकेशन के आधार पर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 माङवारी मुहल्ला निवासी राम प्रकाश के आवास पर छापेमारी की गई। जिसमें अवैध रूप से रखे हुए प्रतिबंधित 9 सौ बोतल कोडिवेल कफ सिरप, 13 हजार दो सौ टेबलेट निटरावेट 10 एमजी , 4 सौ भाईल टाज़ोविन पेंटाजोसीन इंजेक्शन 30 एमजी, 50 भाईल बुप्रेनोर्फिने 03 एमजी इंजेक्शनको जब्त किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि जब्त प्रतिबंधित दवा को जयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी व स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी प्रकार का अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।