जनसंवाद कार्यक्रम का मूल मकसद सरकारी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से घरातल पर लागू कराना:-डीएम
लदनियां
प्रखंड के परसाही गांव स्थित हाई स्कूल के परिसर में डीएम अरविंद कुमार वर्मा की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सिधपा, बेलाही व पथराही पंचायत के आमलोगों से संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा, जिला पुलिस कप्तान सुशील कुमार, एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एएसडीएम गोविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभाग के अलग-अलग स्टॉल लगाये गए थे।
डीएम ने अपने संबोधन में सरकार के द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का मूल मकसद सरकारी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से घरातल पर लागू कराना है। डीएम ने कृषि, आपदा, मत्सय, आईसीडीएस, पंचायती राज, मनरेगा, स्वास्थ्य आदि विभाग के अधिकारियों से मंच पर बुलाकर लोगों से सीधा संवाद करने का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम से ही पदाधिकारी और लोगों का जुड़ाव संभव हो पाता है। पारदर्शिता स्थापित हो पाती है।
सरकार ने अतिपिछड़ा, पिछड़ा, दलित, महादलित सहित अन्य समुदाय की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए योजना बनाई है, जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए। जनसंवाद में इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बिजली कटौती, हर घर नल जल योजना, गली – नली से जुड़े कई मामले आए, जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए संबिधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन व जनता के बीच का फासला न सिर्फ कम होता है, बल्कि योजनाओं का लाभ मिलने में आने वाली बाधाएं भी खत्म हो जाती है। लोगों को अपनी समस्याओं को वरीय अधिकारियों के पास रखने का अवसर मिलता है। बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि जनसंवाद में आने वाले सुझाव व प्रतिक्रिया को नजर में रखकर कार्रवाई की जाएगी। सीओ निशीश नंदन ने कहा कि दाखिल खारिज में आनेवाली कठिनाई को दूर हो रही है।
एसपी सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस -पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। उक्त जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेलाही की मुखिया अवतारी देवी, सिधपा पंचायत के मुखिया अरुण कुमार यादव, पथराही पंचायत के मुखिया आनंद कुमार, प्रमुख प्रमिला देवी, प्रमुख प्रतिनिधि सत्यनारायण साफी, बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सीओ निशीथ नंदन आदि उपस्थित थे।