December 24, 2024

भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरफ व दवा के अलावे 37 लाख 8 हजार छः सौ भारतीय रुपये व 76 हजार तीन सौ नेपाली रुपये वरआमद:- एसपी 

0
थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते एसपी
जयनगर
 पुलिस व एसएसबी की कार्रवाई में नशीली दवा व नेपाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 430/23 दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गुरुवार को जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भेलवा टोला वार्ड नंबर 14 निवासी विजय पंजियार के द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित दवा का कारोबार किया जाता है। गिरफ्तार व्यक्ति अपने अन्य सहयोगी के साथ  नेपाल से भारत व भारत से नेपाल प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री कर रहा है। बुधवार को पुलिस व एसएसबी के संयुक्त तत्वावधान में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरफ व दवा के अलावे 37 लाख 8 हजार छः सौ भारतीय रुपये व 76 हजार तीन सौ नेपाली रुपये टैब, मोबाइल फोन, स्कूटी को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। इस मामले में और कौन लोग शामिल हैं। उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार, थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष रंजन, अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह, बीडी राम, संतोष कुमार, शुभम कुमार के अलावे पैंथर टीम के चंदन कुमार, शुभम कुमार, प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थें ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!