जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता डीएम
जन संवाद कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते
जयनगर
प्रखंड के दुल्लीपट्टी गांव के मध्य विद्यालय में दुल्लीपट्टी, बरही एवं बैरा पंचायत का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अपर समाहर्ता नरेश झा, सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसरिया, पंचायत के मुखिया रूपम कुमारी, मीना देवी एवं विमला देवी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता व संचालन बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने किया।
कार्यक्रम में एसडीपीओ विप्लव कुमार, डीसीएलआर सुश्री तरणिजा, थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष रंजन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिपक कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ रवि भुषण प्रसाद, निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार मंडल, शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव, ब्रज किशोर यादव, वीरेंद्र यादव, जामुन चौधरी समेत अन्य उपस्थित थें ।कार्यक्रम में दुल्लीपट्टी पंचायत मुखिया रूपम कुमारी, बैरा मुखिया विमला देवी एवं बरही मुखिया मीना देवी के द्वारा डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारीयों को पाग दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। कृषि, सहकारिता, जीविका, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, बाल विकास एवं चाइल्ड लाईन द्वारा स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने की तरह के जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर जानकारी प्राप्त कर लाभुक इस योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जन संवाद कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया। इन समस्याओं के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
डीएम ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।एसपी सुशील कुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु प्रत्येक थाना में महिला सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। 112 नंबर डायल कर आपातकालीन सेवा प्राप्त कर सकते हैं। चंद मिनटों में मिनटों में आप तक पुलिस सेवा पहुंचेगी।